जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभड़ की शुरुआत तब हुई जब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG बस्तर पी सुंदराज ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी। ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल हैं।