छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ बंद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान, बोले – सस्पेंड और हटाने से क्या उनकी जान वापस आ जायेगी…

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का छत्तीसगढ़ बंद को लेकर बयान सामने आया है।
मैं धन्यवाद देता हूं छत्तीसगढ़ के जनता को जिन्होंने कम समय में कांग्रेस पार्टी के पूरे प्रदेशव्यापी बंद का उन्होंने समर्थन किया। बस्तर से लेकर सरगुजा,मोहला मानपुर से रायगढ़ तक पूरी तरह व्यापक बंद का असर हुआ है। यह लड़ाई कवर्धा के उन परिवार के लिए है जो तीन लोगों की मौत हुई और..जहां तक की पुलिस की पिटाई से प्रशांत साहू की मौत हुई। जहां उस परिवार न्याय की मांग कर रही थी और हम लोग भी पूरी कांग्रेस की दल कांग्रेस वहां गए।

सरकार ने पूरे थाना और अधिकारी कर्मचारी को वहां से बदल दिए । टीआई से लेकर एडिशनल एसपी तक को बदल दिया। सस्पेंड करने से क्या उन तीनों की जान वापस आप सकती हैं, मैं ये सरकार से पूछता हूं। गृहमंत्री से उनका विधानसभा और जिला
संभल नहीं पा रहा हैं। प्रदेश की हालत क्या हैं, सकता है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button