देश - विदेश

यूट्यूबर बॉबी कटारिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, मानव तस्करी करने का आरोप


नई दिल्ली। मानव तस्करी के आरोपित यूट्यूबर बॉबी कटारिया  की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें अदालत ने 14 दिनों की 14 न्यायिक हिरासत में भेजा है। बता दें गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 की टीम ने कटारिया को गिरफ्तार किया था। बॉबी केस की सुनवाई अब 14 जून को होगी। हालांकि पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगा गया था।
मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मंदीप सिंह की अदालत में हुई। दोपहर करीब दो बजे अपराध शाखा सेक्टर-10 टीम ने आरोपित को अदालत में पेश किया था।

फतेहपुर निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर बजघेड़ा थाने पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनसे करीब ढाई लाख रुपये लेकर लाहोस भेज दिया था। वहां से उन्हें नावतुई ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button