तालाब में नहाने गए दो बच्चों की मौत, नहाते वक्त गहरे पानी में डूबे, परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। तालाब में नहाने गए दो भाइयों की मौत हो गई। बताया रहा है कि दो भाई अपनी बहन के साथ तालाब नहाने गए थे, तभी नहाते वक्त दोनों भाई गहरे पानी में चले गए। जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों भाइयों को डूबता देख कुछ लोग पानी में कूद गए, और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां जांच उपरांत डॉक्टर से दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

बच्चों की पहचान हरि शंकर पिता देव शरण वर्मा, दूसरा खिलेश्वर पिता टिका राम वर्मा के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 7 से 12 साल के बीच की है। के है! दोनों ममेरे भाई थे। मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसा भंसूली का बताया जा रहा है!

Exit mobile version