हरियाणा के इस गांव में 4000 साल पहले थी मानव सभ्यता, मिले ये सबूत

राखीगढ़ी

हरियाणा के राखीगढ़ी गांव में भारत पुरातत्व सर्वेक्षण की खुदाई के दौरान एक कब्रिस्तान से हजारों साल पुराना कंकाल मिला है. एएसआई के मुताबिक, यह कंकाल 4000 साल से भी ज्यादा पुराना है. इस कंकाल का ऊपरी हिस्सा(खोपड़ी) क्षतिग्रस्त है. 4000 साल पुराना यह कंकाल किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति का है. इसके पास से रेत के बने 21 बर्तन भी मिले हैं. यह कंकाल राखीगढ़ी में टीला नंबर 7 से मिला है. राखीगढ़ी गांव को हड़प्पाकालीन सभ्यता की सबसे पुरानी साइट माना जाता है.

सर्वेक्षण विभाग को टीला नंबर 7 कब्रिस्तान की साइट से टोटल 60 कंकाल मिले हैं. इससे पहले भी 36 कंकाल मिले थे. एएसआई के मुताबिक, कंकाल के डीएनए की जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा जाएगा. भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम को टीला नंबर 3 से एक सील भी मिली है.

Exit mobile version