Budget से पहले रॉकेट बना शेयर बाजार, सेंसेक्स 1241 अंक उछला, 71,941.57 पर हुआ बंद

नई दिल्ली. दो दिन बाद देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और उससे पहले शेयर बाजार में जोरदार देती देखने को मिली है. स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार (29 जनवरी) को जोश देखने को मिला.

बाजार में फरवरी सीरीज का शानदार आगाज रहा. सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1240.90 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 71,941.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 385.00 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 21737.60 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में ONGC, Reliance Industries, Adani Enterprises, Coal India और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Cipla, ITC, LTIMindtree, Bajaj Auto और Infosys निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

रिलायंस इंडस्ट्रीड का मार्केट कैप 19.5 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है. कंपनी के शेयरों में आज 29 जनवरी को करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. इंट्राडे में इसने 2,895.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया.

Exit mobile version