Corona: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 568 नए कोरोना केस, इतने मरीजों ने तोड़ा दम, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर जिले से हर रोज संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़े में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

(Corona) छइसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 568 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि 9 की मौत हो गई। इस दौरान 372 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 165 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 64,रायगढ़ के 55, बिलासपुर के 39,बीजापुर के 34,राजनांदगांव एवं सरगुजा के 31-31,गरियाबन्द के 30, जांजगीर के 21,नारायणपुर के 13,सुकमा के 11,सूरजपुर के नौ,बालोद.कोरबा एवं कांकेर के आठ –आठ,जशपुर एवं दंतेवाड़ा के सात-सात,धमतरी के छह,मुंगेली के पांच, कवर्धा एवं बलौदा बाजार के चार-चार,महासमुन्द के तीन,बेमेतरा के दो,बस्तर.कोन्डागांव एवं अन्य राज्य के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

(Corona) छआज मिले कुल 568 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 20078 हो गई है। इनमें से 12 हजार 394 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 7495 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 189 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

 

 

Exit mobile version