शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के छुरा थाना के अंतर्गत बिरोडार निवासी मोतीराम कमार ने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसे लगातार दो माह तक दुष्कर्म करता रहा और अंत में शादी न करने की बात कह दी। जिसके बाद युवती ने उक्त युवक के विरुद्ध छुरा थाना में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की जिसके आधार पर छुरा पुलिस ने आरोपी युवक मोतीराम कमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है ।

Exit mobile version