आफत की बारिश, अति नक्सली प्रभावित गांव के 60 ग्रामीणों को SDRF ने किया रेस्क्यू, सामान के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये गए

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. आफत की बारिश के बीच प्रशासन की एसडीआरएफ टीम के मदद से अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र चन्दनगिरी से 60 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया. रात्रि 11 बजे से 1:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन में नगर सेना बीजापुर के बाढ़ बचाव दल के जवानों में ग्रामीणों को उनके घरेलू सामान सहित सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बीते 24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से पड़ोसी राज्यों से संपर्क टूट चुका है, इसी बीच इंद्रावती के बाढ़ का पानी अंदरूनी इलाकों के गाँव को चपेट में ले लिया. जिसके बाद करीब 60 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है.

Exit mobile version