राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल भरेंगी सुखोई में उड़ान, कलाम-पाटील-कोविंद ने भी किया था ये काम

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटील और रामनाथ कोविंद के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट में उड़ान भरने जा रही हैं. राष्ट्रपति Sukhoi Su-30MKI फाइटर जेट में बतौर को-पायलट उड़ान भरेंगी. फाइटर जेट तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से टेकऑफ करेगा.

इससे पहले कलाम साहब, प्रतिभा पाटील और रामनाथ कोविंद ने इसी फाइटर जेट में उड़ान भरी थी. लेकिन उनके एयरफोर्स स्टेशन पुणे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूर्वी एयर कमांड एयर मार्शल एसपी धरकर रिसीव करेंगे. असम के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version