पुलिस ने सुलझाया हत्या का मामला, हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा। जिला में पंतोरा चौकी के भारत माला सडक पर 36 घंटे पहले ऑटो चालक के अंधे क़त्ल का मामला सुलझाने में जांजगीर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर अपने अब तक के कार्यकाल में इस तरह का मामला नहीं देखने का दावा किया, क्योंकि ऐसा सिर्फ फिल्मो में ही देखने को मिलता है।आटो चालक ने यात्री की हत्या कर खुद की हत्या का षड़यंत्र रचा और मृतक का कपड़ा बदल कर अपना मुंडन करा कर चुरामन साव बन गया। पुलिस ने मामले में आरोपी आटो चालक शंकर शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक की पहचान के लिए झारखण्ड से परिजनों को बुलाया है और दफ़न शव को निकालने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी से अनुमति मांगी है।

Exit mobile version