देश - विदेशछत्तीसगढ़

PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

रायपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार (20 मई) को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दरअसल, कबीरधाम जिले में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

जबकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

Related Articles

Back to top button