छत्तीसगढ़रायगढ़

सिटी कोतवाली थाने में डेंगू लार्वा  के मिलने से सहमे लोग

नितिन@रायगढ़। शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों के साथ प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। निगम प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शहर के उन क्षेत्रों की सतत निगरानी करने में लगे है,जहां से डेंगू के मामले ज्यादा सामने आए हैं। 

इस क्रम में आज सुबह शहर के अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाके सी टी कोतवाली भवन में जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को थाने में रखी प्लास्टिक की बाल्टियों में जमा पानी के अंदर डेंगू मच्छर के कई लार्वा मिले। जिससे न केवल थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों बल्कि आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि शहर के जिन 16 वार्डों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है, उनमें से एक वार्ड सीटी  कोतवाली का वार्ड  क्रमांक 17 भी है। हाल के दिनों में इसी वार्ड से डेंगू पीड़ित युवा की मौत भी हो चुकी है। साथ ही यह बताया जा रहा है कि आज भी यहां करीब दो दर्जन से अधिक डेंगू पीड़ित मरीज है। फिलहाल जांच में आई टीम ने सी टी कोतवाली पुलिस कर्मियों को थाना भवन के आसपास साफ सफाई  रखने का निर्देश देते हुए लार्वा नष्ट करने वाली दवाई डाली है। साथ ही निगम की टीम ने फागिंग कर दी का छिड़काव भी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: