स्टॉक मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी तबाह

मुंबई। देशभर में लोगों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार को भी 4 जून का बेसब्री से इंतजार था। किसकी बनेगी सरकार? इस रुझान के मुताबिक आज स्टॉक मार्केट में हलचल देखने को मिलेगी। करोड़ों निवेशकों की अगली स्ट्रैटेजी काफी हद तक 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर रहने वाली है। ऐसे में लोकसभा के नतीजों के साथ-साथ शेयर बाजार की पल-पल बदलती हर हलचल के लिए यहां हमारे साथ बने रहें। आइए चलते हैं, दिनभर के कारोबारी सत्र के सफर पर

भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। सुबह से लेकर अबतक आज 4 जून को इंट्राडे कारोबार में निवेशकों ने लगभग 26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठा चुके हैं।

बैंक निफ्टी में बवंडर

कारोबार के दौरान 11 बजकर 33 मिनट पर बैंक निफ्टी 2,825 अंक से अधिक लुढ़ककर 48,154 से नीचे आ गया है।

Exit mobile version