देश - विदेश

14 दिन की न्यायिक हिरासत में नाबालिग आरोपी के दादा और पिता,  अब पुलिस को तीसरे की तलाश

पुणे। लग्जरी कार से हुए सड़क हादसे के मामले में आदलात ने नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विशाल अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। नाबालिक आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल और पिता विशाल अग्रवाल की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत में क्राइम ब्रांच ने कहा कि दोनों आरोपियों के प्रति जांच जारी है। उनका मोबाइल और गाड़ी जब्त हो चुके हैं। 

पुलिस ने कहा कि फिलहाल सीसीटीवी डिटेस्ल आना बाकी है। सबूत मिटाने में किसने आरोपियों की मदद की, तीसरा व्यक्ति कौन है, इस पर जांच करनी है। क्राइम ब्रांच ने विशाल अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल के लिए 5 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी है।

Related Articles

Back to top button