मिल मजदूर की मिली लाश, पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या

लौदाबाजार। जिले में मिल मजूदर की लाश मिली है। मजदूर के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र के देवालय वार्ड का है।

जानकारी के मुताबिक देर रात एक व्यक्ति की खून से लथपथ हालत में लाश मिली। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पूछताछ में मृतक की पहचान शांतिनगर निवासी 50 वर्षीय अखिलेश यादव के रूप में हुई. जो कि मिल में मजदूरी का काम करता था। थाना प्रभारी के मुताबिक घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अखिलेश यादव की लाश पड़ी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई.

Exit mobile version