छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 15 मजदूरों की मौत, डिप्टी सीएम ने हादसे पर जताया शोक


रायपुर। जिले के अंतर्गत कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रही पिकअप वाहन के गहरे खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप में सवार 15 लोगों की मौत की हो गई हैं। इस हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी तेंदूपत्‍ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

आपको बता दे कि हादसे में पिकअप के नीचे दबकर 15 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला किसी तरह पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पिकअप के पास मजदूर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

Exit mobile version