शराब भट्टी चोरी मामले का खुलासा, कर्ज में डूबा था, इसलिए दिया चोरी की वारदात को अंजाम

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में बहु चर्चित गुण्डरदेही शराब भठ्ठी में चोरी की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया था। घटना के बाद स्टॉफ से पुछताछ करने से कुछ लोगों की गतिविधि संदिग्ध मिली।

घटना मे शराब भठ्ठी स्टॉफ के शामिल होने का अंदेशा को देखते हुए कर्मचारियों की सतत निगरानी रखते हुए गुण्डरदेही एंव उसके आसपास के पूर्व मे चोरी के प्रकरण मे जेल गये संदिग्धों की भी निगरानी किया गया। इसी दौरान कोमु निषाद व गुण्डा बदमाश जालम गाडा के द्वारा जुए एवं खाने पीने मे काफी पैसा खर्च करना और कोमु निषाद के द्वारा एक महंगा मोटर सायकल खरीदना पता चला।

अय्याशी बना कर्ज में डूबने की वजह

गठित टीम के द्वारा दोनों को थाना लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना मे शामिल अन्य तीन आरोपियों के नाम का खुलासा किया।राजेश चंदेल अपनी अय्याशी के चलते काफी कर्ज मे डुबा हुआ था। जिससे निजात पाने के लिए उसने चोरी की योजना तैयार किया जिसमे 3 गार्ड मे से एक गार्ड सुनील बारले को चोरी करने के संबंध मे बताकर अपने साथ शामिल कर लिया।

Exit mobile version