कल CEC की अहम बैठक, BJP जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. सोमवार को बीजेपी सीईसी की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के बाद दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. अब जानकारी आ रही है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति सोमवार शाम को बैठक करेगी, जहां गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी.

शनिवार देर रात हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

दरअसल, गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना की बीच हुई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा के लिए बीते तीन दिन से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. शनिवार देर रात दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ-साथ तेलंगाना के बीजेपी नेता शामिल थे.

Exit mobile version