एग्जिट पोल में इन राज्‍यों में भाजपा को बड़ा झटका, इंडी गठबंधन को बंपर बढ़त का दावा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 प्रक्रिया समाप्‍त होने के बाद शनिवार शाम अलग-अलग एजेंसियों की ओर से कराए गए एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं। अब तक जारी एग्जिट पोल की रिपोर्ट देखें तो इन राज्‍यों में भाजपा को बड़ा झटका लग रहा है तो वहीं इंडी गठबंधन को बंपर बढ़त मिलती नजर आ रही है।

आज तक यानी एक्सिस माय इंडिया के अब तक सर्वे के मुताबिक, एनडीए के खाते में 54 से 65, इंडी गठबंधन के खाते में 61 से 72 और अन्य के खाते में सिर्फ दो सीटें आ रही हैं। वहीं इंडिया टीवी पर जारी अब तक के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 56 से 65, इंडी गठबंधन को 59 से 66 और अन्य के खाते में चार से सात सीटें मिल सकती की हैं।

केरल में यह है भाजपा की स्थिति 

इंडिया टीवी के मुताबिक, केरल में यूडीएफ को 13 से 15, एलडीएफ को तीन से पांच सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि भाजपा के खाते में एक से तीन सीटें मिल सकती हैं। तमिलनाडु में डीएमके को 16 से 18, कांग्रेस को छह से आठ, भाजपा को पांच से सात और अन्य के खाते में आठ से 10 सीटें आती नजर आ रही हैं।

Exit mobile version