कोनकोना में दिखा तेंदुआ, टहलते और आराम फरमाते दिखा

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। कटघोरा वन मंडल की ऐतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में तेंदुआ देखा गया। इस दौरान तेंदुआ खेत में टहलते और आराम करते नजर आया। तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मचा हैं। कुछ दिन पहले चैतमा वन परिक्षेत्र के राह में तेंदुए की हत्या के बाद थी। अलर्ट तेंदुए पर नजर रखे जाने कैमरे लगाए थे।

घटना की सूचना पर वन विभग की टीम मौके पर डीएफओ निशान में खुद से मोर्चा संभाला है। घंटों रेस्क्यू करने के बाद तेंदुए को पकड़ा गया। बिलासपुर कानन पेंडारी से टीम को बुलाया गया है।

पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया मौके पर जहां तेंदुए को भीषण गर्मी हीट स्ट्रोक के चलते बीमार होना बताया गया

कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली जहां मौके पर पहुंच बिलासपुर से टीम बुलाकर तेंदुए को पकड़ा गया है जहां उच्च अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

Exit mobile version