संजय सिंह को कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में भेजा, सरकारी वकील ने क्या लगाए आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को गुरुवार को दिल्ली कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक पांच दिन के लिए ईडी को रिमांड पर दिया है.

दिल्ली के संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने गिरफ़्तार किया था.

राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को पूछताछ के लिए ईडी की हिरासत में भेजा.

आज संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की हिरासत मांगी थी और कहा था कि डिजिटल साक्ष्यों और मामले में आगे की जांच पड़ताल के लिए सिंह से पूछताछ की ज़रूरत है.

विशेष अभियोजक और वकील नवीन कुमार मट्टा ने कहा कि ‘बुधवार को संजय सिंह के घर पर तलाशी ली गई और उनके बयान दर्ज किये गए. अभी तक जांच में पता चला है कि 2 करोड़ रुपये की नकदी दी गई थी और कुल तीन करोड़ रुपये दिए गए थे.’

मट्टा ने कहा कि ‘आबकारी नीति घोटाला मामले में एक अभियुक्त दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के घर पर दो करोड़ रुपये दिए थे. संजय सिंह ने इंडोस्पिरिट्स से एक करोड़ रुपये और लिए थे.’

मट्टा ने कोर्ट को बताया, “पैसे संजय सिंह के घर पर दिए गए थे. दिनेश अरोड़ा ने इस बात की पुष्टि की है. दिनेश अरोड़ा के सीए ने भी यही बात बताई है. हमने ऐसे दस्तावेज जब्त किए हैं जो इस लेनदेन की पुष्टि करते हैं.”

मट्टा ने कोर्ट को बताया कि 239 जगहों की तलाशी ली गई और गुरुवार को उनके घर की भी तलाशी ली गई.

Exit mobile version