CDS जनरल बिपिन रावत ने चीन को ललकारा, बोले- अगर बातचीत हुआ फेल, इन विकल्पों हो रहा विचार

नई दिल्ली। (CDS ) भारत और चीन के बीच एलएसी पर उपजे विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच सुलह और शांति वार्ता जारी है. इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बयान देते हुए साफ कहा है कि बदलाव से निपटने के लिए सैन्य विकल्प जारी है. दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है. तब भी चीनी सैनिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो सैन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा.

CM बघेल ने खत में लिखा- Rahul Gandhi संभाले कांग्रेस की कमान, विधानसभा चुनाव की दिलाई याद
बातचीत फेल होने पर सैन्य विकल्प पर विचार

CDS जनरल बिपिन रावत ने आजतक से बात करते हुए कहा कि एलएसी पर विवाद की वजह, बॉर्डर को लेकर अलग-अलग धारणाएं होती हैं. उन्होंने सैन्य विकल्पों पर बात करने से मना कर दिया. गौरतलब है कि चीन अभी भी पैगॉन्ग के इलाके में डटा हुआ है. वह फिंगर-5 से पीछे जाने के लिए तैयार नहीं है.

इससे पहले भी हो चुकी है सैन्य वार्ता

गौरतलब है कि एलएसी पर विवाद सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच कई बार सैन्य वार्ता हो चुकी है. इसमें लेफ्टिनेंट-जनरल स्तर की वार्ता शामिल है. राजनयिक स्तर पर भी बातचीत जारी है. संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी चीन से बात कर रहे है. दोनों पक्षों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने पर बात किया जा रहा है.

 

Exit mobile version