Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़बीजापुर

विधायक विक्रम मंडावी ने किया “भूपेश है तो भरोसा है” कैंपेन की शुरुआत, बोले – हितग्राही कार्ड” बनाने कांग्रेस पार्टी जाएगी जिले के हर घर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने गुरुवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता आयोजित कर ‘भूपेश है तो भरोसा है’ कैम्पेन की शुरुआत की है। प्रेसवार्ता में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है कैम्पेन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी के हर मोर्चा संघटनों के कार्यकर्ता जिले के हर घर जाएँगे और “हितग्राही कार्ड” बनायेंगे हितग्राही कार्ड में हितग्राही का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। 9090029090 नम्बर पर कोई भी हितग्राही मिस्ड कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के किसानों का रू. 9270 करोड़ कर्ज और रू. 325 करोड़ सिंचाई कर माफ किया जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिला है। 2500 रु में समर्थन मूल्य पर धान की ख़रीदी किया जा रह है जो देश में सबसे अधिक है आगामी वर्ष में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी किया जाएगा भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 7,000 रु सहायता भूपेश सरकार दे रही है। आदिवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा 2,500 से बढ़ाकर 4,000 रु किया गया और व्यक्तिगत व सामुदायिक वनाधिकार पट्टों का रिकॉर्ड वितरण के साथ ही 7 की जगह अब 65 लघुवनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही है। विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराते हुए मोबाइल अस्पतालों से 1.25 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज इलाज का लाभ मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में 20 लाख रु तक इलाज की सुविधा दी जा रही है। धन्वंतरी मेडिकल स्टोरों में दवाइयां 71% तक सस्ती हो गई है जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति आयी है 380 स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी एवं हिन्दी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई के साथ बस्तर संभाग में बंद स्कूलों को फिर से खोला जा रहा और सरकारी स्कूलों में 1 से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा व स्कूल भवनों के जीर्णोद्वार के लिए प्रदेश सरकार ने 1,000 करोड़ रु का बजट दिया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने युवा व महिला बेरोजगारों को हर महीने 2,500 रु बेरोज़गारी भत्ता, आंगनबाड़ी दीदियों का मानदेय बड़ा कर 10,000 रु प्रति माह, मितानिन को राज्य मद से अतिरिक्त 2,200 रुपये और 27.34 लाख महिलाओं को स्व-सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार दिया गया है। विधायक ने प्रेसवार्ता में आगे कहा कि बिजली बिल ऑफ़ योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों को अब तक 3767 करोड़ रु की बचत हो चुकी है।  अब घर बैठे ही सरकारी दस्तावेज उपलब्ध हो रहे है कर्मचारियों की माँग पर भूपेश बघेल की सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल कर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दिया है। और प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को 1 रू. प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल एपीएल परिवारों को 10 रू. प्रति किलो की दर पर चावल दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button