रायपुर में महिला की जली हुई लाश बरामद, पहचान में हो रही दिक्कत, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर. राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत झाड़ियों में से एक महिला की जली लाश बरामद हुई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की जांच करने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. मृतिका की उम्र 30 से 35 साल के करीब बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक महिला का शव पूरा जल चुका है. जिसके कारण पहचान में दिक्कत आ रही है. पुलिस ने कहा है कि अज्ञात महिला के संबंध में उनके परिजनों के संबध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो टिकरापारा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे के मोबाइल नम्बर 9479191037 पर सूचना दे सकते हैं. वहीं पुलिस भी महिला की शिनाख्त करने में जुटी है. हाल ही में कमल विहार में दो घरों में चोरी भी हुई थी.

Exit mobile version