बीजापुर में खून की होली : तीन ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला, दो की मौके पर मौत, तीसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीजापुर। जिले में आज के दिन खून की होली खेली गई। बताया जा रहा है कि तीन लोगों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मामला बासागुड़ा थानाक्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक नदी पर गांव में अज्ञात लोगों ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। मृतकों की पहचान चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी के रूप में हुई है। वहीं तीसरे कारम रमेश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ASP ने इस घटना की पुष्टी की है।

Exit mobile version