बिलासपुर

‌Bilaspur: टैलेंटिका मिस इंडिया ग्लोबल में जलवा बिखेरेंगी अनुकृति पांडे..20 से 24 दिसम्बर तक चलेगा शो का राउंड

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) अनुकृति पांडे उभरती कलाकार जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी कड़ी मेहनत व लगन से उस मुकाम को हासिल किया जिसकी वह वास्तव में हकदार है |छत्तीसगढ़ में कला और अभिनय के क्षेत्र में अग्रसर अनुकृति पांडे हमारे बिलासपुर की बेटी है (Bilaspur) जिनका चयन मिस इंडिया ग्लोबल  में हुआ है, ऑनलाइन ऑडिशन और इंटरव्यू राउंड के बाद टैलेंटिका मिस इंडिया ग्लोबल 2020 जो कि गोवा में होने जा रही  है में मिस इंडिया फाइनलिस्ट प्रतिभागी के रूप में दिखाई देंगी

(Bilaspur) सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ी अनुकृति पांडे महज 19वर्ष की है उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत 14 वर्ष की उम्र में ही स्व प्रेरित होकर की और बहुत ही जल्द अपने प्रशंसकों के बीच एक प्रतिबिंब बनकर उभरी मृदुभाषी सरल स्वभाव कि अनुकृति पांडे के फैन फॉलोइंग बिलासपुर छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की   हाल ही में मुंबई के मशहूर निर्माता निर्देशक की वेब सीरीज में काम किया जिसके बाद इनके पास एमटीवी पॉप सेगमेंट में लीड मॉडल के लिए ऑफर आए | समय-समय पर सोशल वर्क में शामिल रहती नुकृति ने करोना काल में मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया तथा स्लम एरिया और डिसेबल चाइल्ड के बीच आवश्यक मद्दत करती रही तथा उनके साथ रैंप वॉक भी किया इन्होंने कई चैरिटी के लिए भी रैंप वॉक किया |

Chhattisgarh: ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक दिख रही छायाचित्र प्रदर्शनी में, प्रदर्शनी को देखने उमड़ रही भीड़

इनकी उपलब्धि में सेंट जेवियर स्कूल बिलासपुर, नरेश फैशन ,गोड्स  गिफ्ट ,एंजेल्स वर्ल्ड, सी केयर,संध्या ज्वेलरी,हैप्पी हील्स ,वोग डेमा केयर सलमा अली का भी योगदान रहा ,बिलासपुर वासियों के लिए यह गौरव का विषय है की शहर की बेटी को ऐसा मुकाम मिला जिससे वह अपना नाम छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि दुनिया में रोशन कर सके छत्तीसगढ़ की इस बेटी को हमारी टीम और प्रदेश वासियों की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएंl

Related Articles

Back to top button