डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा – जिन्हें पीसीसी चीफ निर्दोष बता रहे, उनके खिलाफ कांग्रेस शासन में दर्ज थे कई मामले

रायपुर। बीजापुर पीडिया मुठभेड़ को लेकर पीसीसी चीफ के आरोप पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है। जिन्हें पीसीसी चीफ निर्दोष बता रहे हैं उनके ऊपर कांग्रेस के शासन में ही 302, 307, UAPA जैसे मामले दर्ज है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मैं दीपक बैज से निवेदन करता हूँ उन्हें भी आगे आना चाहिए , नक्सल उन्मूलन में साथ देना चाहिए

साल 2022, 2021 में इन सभी के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज है जिन्हें कांग्रेस निर्दोष बता रही है । जाँच हमने भी किया है और न्यायिक जाँच के लिए सीएम से अनुरोध भी करूँगा ।

गौ अभ्यारण को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गाँव घरों में अब गाय रखने की जगह नहीं है। कुछ ऐसी व्यवस्था बनायी जाएगी कि गाय घर भी आ जाए और अभ्यारण्य भी जा सके।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोप पर जवाब देते हुए कहा किजिन्हें आज कांग्रेस आज निर्दोष कह रही है उनकी जानकारी लाया हूं। लकी कुंजाम 2022 में 302 का मामला दर्ज है दीपक बैज वहीं सांसद थे उनकी ही सरकार थी 2023 में 307 के प्रकरण था ।

ओरछा छोटू 2022 में 307 का मामला दर्ज है कांग्रेस के सरकार में मामला दर्ज हुआ था। चैतू कुंजाम 2021 में 307 का मामला 2023 में 307 लगा है 2024 जनवरी में 302 इस प्रकार 7 प्रकरण उनके खिलाफ है

गृह मंत्री ने पीसीसी चीफ को कहा कि
आप राजनीतिक पार्टी की मुखिया हैं । आपके बता दे कि लोगों को विश्वास होता है, मैं बार-बार निवेदन करता हूं नक्सली उन्मूलन की दिशा में बस्तर बढ़ रहा है । बस्तर से जो फीडबैक फीडबैक आ रहा है उसको भी आपके सामने रखूंगा। बस्तर उसे दिशा में बढ़ चुका है तो इस पर सहयोग करना चाहिए इस पर जवानों के मनोबल को खत्म नहीं करना चाहिए।

Exit mobile version