बलौदाबाजार के जैतखाम और मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को लिया हिरासत में

बलौदाबाजार। गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में शुक्रवार को आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया था. पुलिस ने तोड़फोड़ घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. तीन दिनों से पुलिस आरोपियों की तलाशी कर रही थी. इस घटना के बाद से सतनाम समाज के लोगों में काफी आक्रोश था. समाज के बढ़ते गुस्से को देखते हुए कलेक्टर व एसपी ने शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं पुलिस इस मामले का खुलासा शाम तक कर सकती है.

दरअसल, जिले के गिरौदपुरी धाम के अमरपुर में स्थित महाकोनी मंदिर परिसर में तीन जैतखाम और मंदिर के गेट को असामाजिक तत्वों ने आरी से कटकर गिरा दिया है. इस बात की जानकारी मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी को हुई. पुजारी ने समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद सतनामी समाज के लोगों ने आस्था के केंद्र में हुई इस घटना पर एफआईआर दर्ज करने की शिकायत थाने में की. वहीं, कलेक्टर केएल चौहान ने शांति की अपील के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने बात कही है.

Exit mobile version