रिकॉर्डतोड़ मशीन बनी ‘एनिमल’, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इन फिल्मों की कर दी छुट्टी

नई दिल्ली। फिल्म एनिमल का दबदबा इस समय में पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। कमाई के मामले में हर रोज रणबीर कपूर की ये मूवी इस एक नया इतिहास रच रही है। इस बीच एनिमल के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इस मूवी ग्लोबली अब तक कितनी कमाई की है।

इसके साथ ही ‘एनिमल’ अब रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की सबसे अधिक वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करने वाली एकमात्र फिल्म बन गई है। इस साल दुनियाभर में पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने के मामले में ‘एनिमल’ अब ‘जवान, पठान, गदर 2, जेलर और लियो’ जैसी मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है।

इन फिल्मों के क्लब में ‘एनिमल’ –
जवान- 1148 करोड़
पठान- 1050 करोड़
गदर 2- 691 करोड़
लियो- 605 करोड़
जेलर- 604 करोड़
एनिमल- 600.67 करोड़*
‘एनिमल’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करते हुए रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तो धराशायी कर दिया है। इस मामले में ‘एनिमल’ इन मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।

संजू- 586 करोड़
बाहुबली पार्ट 1- 572 करोड़
पद्मावत- 571 करोड़
टाइगर जिंदा है- 564 करोड़
कमाई के शानदार प्रदर्शन की बदौतल ‘एनिमल’ ने इन फिल्मों को पछाड़ते हुए एक नई मिसाल कायम कर दी है। बता दें कि ‘एनिमल’ से पहले साल 2018 में आई ‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

Exit mobile version