Ambikapur: आवंटन प्रकिया पर भाजपा ने उठाया सवाल, तो कांग्रेस नेता ने दिया जवाब..पढ़िए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले में आबंटन प्रक्रिया पर अब भाजपा ने सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहां है कि अगर आप सरगुजा में कांग्रेस के नेता है, तो आपको जमीन खरीदने का सबसे उपयुक्त समय अभी है। तो वही कांग्रेस इसे नियम के तहत आबंटन बता रही है।

(Ambikapur) भाजपा के सांसद प्रतिनिधि कैलाश मिश्रा ने कहा है कि जब 1 रुपए में करोड़ों की जमीन आवंटित की जा सकती है। (Ambikapur) तो गरीब और निचले तबके के लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। नजूल भूमि पर काबिज लोगों से डेढ़ गुना जमीन के मूल्य से ज्यादा पैसे लेना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है.

National: पार्टी में शोक….48 घंटे के भीतर कोरोना ने छीने कांग्रेस के दो दिग्गज नेता

हालांकि कांग्रेस इसे नियम के तहत आवंटन बता रही है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि यह जमीन 2002-03 आवंटित हुई थी..भाजपा की सरकार 15 साल रही सरकार अगर गलत था तो उसी समय उन्हें आवंटन निरस्त कर देना चाहिए था.. कांग्रेस ने किसी भी तरह का शासन या प्रशासन का दुरुपयोग नहीं किया

Exit mobile version