नक्सली मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, सीएम ने ट्वीट कर लिखा-प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं…. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि निश्चित ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. उनके साहस को सलाम करता हूं. नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है.

आपको बता दें कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना पर सुरक्षाबलों के जवान जंगल की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुए। सुरक्षाबलों को जंगल की ओर आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया….सर्चिंग के दौरान 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं…इसकी पुष्टि एसपी गौरव राय ने की है.

Exit mobile version