देश - विदेश

इस जिले में सात होमगार्ड समेत 13 लोगों की गर्मी के कारण मौत, चुनाव में लगी थी ड्यूटी


मिर्जापुर। चुनाव ड्यूटी सहित अन्य स्थानों पर तैनात सात होमगार्ड्स सहित कुल 13 लोगों की भीषण गर्मी के चलते शुक्रवार को मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई। वहीं होमगार्ड्स, पीएसी व पुलिस के करीब 40 जवान अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

चुनाव ड्यूटी में लगे पांच होमगार्ड्स, बाबू, स्वीपर की मौत की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. आरबी कमल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती जवानों का हाल जाना।

गश खाकर गिरे जवान

जिले में एक जून काे मतदान कराने के लिए नगर के पॉलिटेक्निक परिसर से फोर्स के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। दोपहर दस बजे के बाद अचानक होमगार्ड्स, सिपाही, पीएसी के जवान व पैरामिलिट्री के कुछ जवान गश्त खाकर गिरने लगे। 

कोई पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते वह कोमा में चले गए। यह देख तत्काल वहां मौजूद अन्य लोग जवानों को लेकर अस्पताल पहुंचे। दोपहर दो बजे तक करीब 30 होमगार्ड्स, पीएसी व सीआरपीएफ के जवान भर्ती किए जा चुके थे। 

Related Articles

Back to top button