बिलासपुर

Bilaspur: 25 नवम्बर को मनाई जायेगी संत नामदेव महाराज की 750वीं जयंती

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज की 750वीं जयंती पर्व 25 नवम्बर बुधवार को मनाई जायेगी। नामदेव समाज विकास परिषद एवं युवा प्रकोष्ठ जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आयोजित इस पर्व में मुख्यतः 25 नवम्बर बुधवार को प्रातः 9ः30 बजे राम सहाय दर्जी मंदिर गोड़पारा में संत नामदेव जी महाराज की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं आरती की जावेगी,

(Bilaspur) तत्पश्चात प्रातः 10 बजे से संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा में गायत्री महायज्ञ पूजा अर्चना महाआरती के साथ साथ विशेष पूजन का आयोजन रखा गया है। प्रातः 11ः30 बजे पूर्णाहुती एवं महाआरती की जावेगी।

Kanker: मुठभेड़ में 1 महिला सहित 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर..सर्चिग के दौरान मिला शव..मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद..5 लाख के इनामी थे माओवादी

(Bilaspur) परिषद के पदाधिकारियों ने समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी पर विशेष ध्यान देने का आव्हान करते हुए कहा कि नामदेव समाज के समस्त स्वजातीय बंधु अपने-अपने घरों पर संत नामदेव जी महाराज जी की पूजा अर्चना कर सायं 5 दीपक आंगन में विशेष रूप से प्रज्वलित अवश्य करें।

Kanker: मुठभेड़ में 1 महिला सहित 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर..सर्चिग के दौरान मिला शव..मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद..5 लाख के इनामी थे माओवादी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए शोभा यात्रा का आयोजन इस वर्ष नही किया जाने का निर्णय लिया गया है। आयोजन को सफल बनाने में परिषद के जिला अध्यक्ष आलेख वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष नामदेव, शिवराम चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री मुकेश नामदेव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण श्रीवास्तव सहित ज्वाला प्रसाद नामदेव रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button